निवाड़ी: जुगयाई ग्राम के पास चार अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी से ₹1.86 लाख और मोबाइल लूटा, कट्टा दिखाकर दी धमकी
Niwari, Niwari | Nov 9, 2025 फरियादी प्रदीप कुमार जैन पिता गुलाबचन्द्र जैन, उम्र 54 वर्ष, निवासी बरुआसागर, जिला झांसी ने निवाड़ी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिलाई मशीन एवं कृषि यंत्रों के पार्ट्स का व्यापारी है।दिनांक 06/11/25 को वह अपने पुत्र प्रियांश जैन एवं चालक शिवम रैकवार के साथ दो आपे में माल देने खरगापुर गया था। ग्राहक मक्खन जैन से माल के बदले ₹1,86,300 नकद प्राप्त किए थे