खंडवा नगर: एक साल से फरार वारंटी अपने ही घर से गिरफ्तार, पुलिस ने रात में दी दबिश
दिनांक एक दिसंबर दो हजार पच्चीस को प्रधान आरक्षक रफीक को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली का स्थाई वारंटी भागेश पिता मंषाराम पाले, निवासी रामनगर, अपने ही घर पर मौजूद है। वह माननीय न्यायालय श्रीमान रविन्द्र सिंह भलावी (JMFC) के मामले में करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। सोमवार शाम 4 बजे के लगभग