पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में 13200 कट्टे प्याज की आवक, भाव गिरने से किसान परेशान, लागत भी नहीं निकल रही
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में प्याज और लहसुन की बंपर आवक के बावजूद किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। मौसम की मार और कम भाव के कारण किसान मायूस हैं, क्योंकि उनकी लागत और भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने शुक्रवार शाम 6 बजे भाव सूची जारी की, जिसके अनुसार शनिवार को भी मंडी चालू रहेगी। मंडी में एक्स्ट्रा सुपर ₹1100 से ₹1250