कन्नौद: पहले इंदौर के नौलखा तक जाती थी बसें, अब बाहर छोड़ रही, यात्री परेशान
Kannod, Dewas | Nov 5, 2025 पूर्व में बसे इंदौर के नौलखा तक जाती थी, समस्याः इंदौर के बाहर छोड़ रही बसें यात्री हो रहे परेशान कन्नौद, इंदौर बैतूल हाईवे पर नेमावर खातेगांव कन्नौद से इंदौर जाने वाली व इंदौर से आने वाली बसों को इंदौर प्रशासन ने एक माह पहले नौलखा बस स्टैंड से हटाकर इंदौर के बाहर नायता मुंडला नवीन बस स्टैंड तक ही बसे जा रही है इंदौर शहर से यह बस स्टैंड काफी दूर हो गया है