करेरा: खुदावली चिरली रोड पर थनरा गौशाला के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना, एक व्यक्ति घायल
करैरा-दिनारा थाना के थनरा चौकी क्षेत्र के खुदावली चिरली रोड पर थनरा गौशाला के पास मंगलवार की रात 10 बजे मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही थनरा ग्राम के पूर्व सरपंच संतोष जाटव पहुंचे और घायल से पहले उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना मनोज पुत्र फेरन सिंह चिरली बताया परिजनों को सूचना दी और पुलिस को दी फिर परिजन पहुंचे और घायल को ले गए