सनावद: सनावद में विधायक ने नाभावंशी फूलमाली समाज धर्मशाला में ₹5 लाख के अतिरिक्त कक्षों का किया भूमि पूजन
सनावद स्थित नाभावंशी फूलमाली समाज की धर्मशाला में 5 लाख रु की लागत से अतिरिक्त कक्षों के निर्माण का भूमिपूजन रविवार को विधायक सचिन बिरला ने किया है।विधायक सचिन ने दोपहर एक बजे कहा कि धर्मशाला के निर्माण एवं विस्तार में फूलमाली समाज का प्रयास एवं परस्पर सहयोग सराहनीय है। धर्मशाला में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों