फुल्लीडूमर: विधान सभा चुनाव में फुल्लीडुमर प्रखंड में 66.48% मतदान, पुरुषों से 10% अधिक महिलाओं ने वोट डाले
बेलहर विधान सभा चुनाव को लेकर मंगलवार को फुल्लीडुमर प्रखंड में 107 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक 66.48% मतदान हुआ।प्रखंड के कुल 85 हजार 470 मतदाताओं में 56 हजार 827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें महिला वोटरों में 29 हजार 241 कुल 72.17% एवं पुरुष 44 हजार 958 मतदाताओं में 27 हजार 586 कल 61.65% वोट डालें। सभी बूथों पर BSF तैनात किए गये थे।