फरसाबहार: लवाकेरा को मिली सौगात, बनेगा नया छात्रावास भवन
लवाकेरा को मिली सौगात, बनेगा नए छात्रावास भवन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए नए छात्रावास भवन स्वीकृत किए गए हैं। पंडरीपानी और तपकरा में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा लवाकेरा में प्री मैट्रिक छात्रावास करोड़ की सौगात मिली है। जहाँ निर्माण होगा। इससे आदिवासी छात्रो