अटेली: अटेली में अज्ञात चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, शादी के लिए रखा सामान, साड़ी, पेंट-शर्ट व आभूषण चुराए
शिकायत के अनुसार, चोर घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और वहां रखा कीमती शादी का सामान चोरी कर ले गए। चोरी हुए सामान में शादी में देने के लिए लाकर रखी गई 32 साड़ियां, 15 जोड़ी पेंट–शर्ट, चांदी की दो पायल सेट, सोने की 5 चूड़ियां, सोने की 2 अंगूठियां और एक साेने की लोंग शामिल हैं।