निहरी: नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की, प्रवासियों की भी हो जांच
Nihri, Mandi | Nov 6, 2025 भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए गुरुवार शाम 6 बजे कहा कि नाबालिग से छेड़छाड़ अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को मामले की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए और बाहरी राज्यो के लोगों की पहचान की जांच सहित कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए।