सिंगोली: सिंगोली क्षेत्र में फिर उजागर हुआ भूमि फर्जीवाड़ा, राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी का लगा आरोप
नीमच जिले की सिंगोली तहसील में एक बार फिर राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी का मामला सामने आया है। यहाँ राजस्व रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा कर एक व्यक्ति ने न केवल खुद को अवैध रूप से भूमिस्वामी घोषित करा लिया, बल्कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का भी अवैध लाभ उठाया। इस जालसाजी में स्थानीय पटवारी की संलिप्तता भी संदेह के घेरे में है।