बांधवगढ़: उमरिया में 1 से 6 दिसंबर तक 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
29 नवंबर शनिवार समय 5 बजे जनसंपर्क द्वारा जानकारी जारी करते बताया है कि69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर 6 दिसंबर तक आयोजित होगा। प्रतियोगिता मे 33 राज्यों के 693 प्रतिभागी भाग लेगे तथा 40 आफिसियल्स एवं 60 स्थानीय आफिसियल्स भाग लेगे । फुटबॉल खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला ,,