गुना नगर: लक्ष्मीगंज में एक मेडिकल के पास मटेरियल डालने पर मेडिकल संचालको ने दुकाने बंद कर की हड़ताल, लगाए गंभीर आरोप #jansamasya
गुना में 16 सितंबर दोपहर को मेडिकल संचालकों ने दुकान बंद कर हड़ताल कर दी। लक्ष्मीगंज में नाली सड़क के ठेकेदार ने 25 डंपर गिट्टी पारस मेडिकल के पास डाल दी, जिससे रास्ता बंद हो गया। मेडिकल संचालकों ने कोतवाली में शिकायत कर कहा, 8 महीने से मटेरियल पड़ा है, रोजगार प्रभावित है। सूचना पर सीएमओ पहुंची, कार्यवाही का आश्वासन दिया। ठेकेदार और नगर पालिका पर आरोप लगाए।