राधा देवी पत्नी हेम सिंह निवासी सिसैया थाना वजीरगंज अपने पति हेम सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर ढोरनपुर गांव से अपने अपने गांव जा रही थी। बुधवार को 5 बजे करीब बिसौली नगर में आंवला रोड पर पहुंचते ही बाइक सवार राधा देवी बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया गया है।