रामगंजमण्डी: रामगंजमंडी पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा किया, एक आरोपी को डोडखेड़ी तालाब से गिरफ्तार कर बाइक की बरामदगी की
रामगंजमंडी पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र सिंह झालावाड़ जिले के डोडखेड़ी का निवासी है। शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे जारी प्रेस के अनुसार कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को डोडखेड़ी तालाब के पास से दबोचा।