ताल: सीएम राइज स्कूल रावटी में फांसी पर लटका मिला युवक, भाई ने कार्रवाई की मांग की
Tal, Ratlam | Dec 2, 2025 रावटी के सीएम राइज स्कूल में फांसी के फंदे से 28 वर्षीय युवक भानु लटका मिला, मंगलवार सुबह 6:30 डायल 100 ने भाई लक्की राठौर को सूचना दी मौके पर पहुंचे भाई,पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक का शौक फंदे से उतरा और पुलिस ने पंचनामा बना मर्ग कायम किया वहीं 194 बीएन एसएस मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया,भाई लकी राठौर ने रावटी थाना पहुंच रिपोर्ट लिखवाई।