देेवगढ़: ताल गांव में चोर पकड़ने के बाद हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर को थाने ले जाने से रोका
ताल गांव में चोर पकड़ने के बाद हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने ले जाने से रोका। देवगढ़ थाना क्षेत्र के ताल गांव में लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। आज भी चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़े। हालांकि, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया। लेकिन, आक्रोशित ग्रामीण अब चोर को थाने ले जाने नहीं दे रहे हैं।