चरखी दादरी: बौंदकलां में विधायक सुनील सांगवान ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की, 2 अक्टूबर तक चलेगा
दादरी विधायक सुनील सांगवान ने आज बुधवार को दोपहर 12 बजे बौंद कलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर "सेवा पखवाड़ा" अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल कार्यकाल के दौरान देश का विकास आगे बढ़ा है।