सासनी: कस्बा सासनी के नया बिजली घर निवासी युवक को कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर घायल किया, पुलिस ने कराया डॉक्टरी परीक्षण
Sasni, Hathras | Nov 28, 2025 हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के नया बिजली घर निवासी एक युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित युवक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर भर्ती करा डाक्टरी परीक्षण कराया है। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।