महू: पातालपानी के अहिंसा पर्वत पर अमर जवान स्मारक का लोकार्पण
महू में पर्यटक स्थल पातालपानी पर बने अहिंसा पर्वत पर अमर जवान स्मारक का लोकार्पण सोमवार 1 बजे किया गया है इस दौरान एनसीसी कैडेट्स और कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे वही आर्मी के अधिकारी भी यहां पर मौजूद रहे जहां उन्होंने अमर जवान स्मारक का लोकार्पण किया है