डही: डही के देवधा में पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान 4 दिन बाद मौत
डही थाना अंतर्गत ग्राम देवधा में दिनांक 4/11/2025 को ग्राम देवधा में पिकप वाहन ने बाइक सवार रविन्द्र पिता मुकाम उम्र 20 वर्ष निवासी देवधा को टक्कर मार दी थी जिसके बाद परिजनों के द्वारा घायल युवक का स्वास्थ्य उपचार कराया जा रहा था उपचार के दौरान आज शनिवार को मौत हो गई घटना को लेकर म्रतक युवक के शव का डही के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।