डूंगरपुर: बाइक सीखने के दौरान युवक का पैर हुआ फ्रैक्चर
डूंगरपुर। बाइक चलाने सीखने के दौरान एक युवक बाइक से अनियंत्रित होकर नीचे गिर ज्ञान जिससे उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। जिस पर 108 से युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां अब उसका आर्थोपेडिक वार्ड में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कहारी डोलवर निवासी गजेन्द्र पिता मुकेश रोत रविवार शाम 5 बजे अपने घर के निकट युवक बाइक सिख रहा था तभी सीखने के दौरान