फिरोज़ाबाद: नगर निगम की वसूली में रिकॉर्ड, एक दिन में ₹10.64 लाख जमा
महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त महोदया के निर्देश पर नगर निगम का गृहकर-जलकर वसूली अभियान जारी है। 10 नवंबर को कौसल्या नगर, नागला मिर्जा बड़ा, 30 फुटा रोड और रेवती इंटर कॉलेज परिसर में शिविर आयोजित किए गए, जिसमें ₹10,64,000 की रिकॉर्ड वसूली हुई। नगर निगम ने भवन स्वामियों से अपील की है कि वे 20% छूट एवं नए निर्धारण पर ब्याज में 100% छूट का लाभ उठाएं।