गावां: अवैध क्रशर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Gawan, Giridih | Nov 7, 2025 गावां थाना में गिरीडीह खनन निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के आवेदन पर गावां थाना में बलथरवा में अवैध रूप से संचालित बाबा बासुदेव स्टोन्स चिप्स के संचालक रामनुज कुमार सिंह पर बिना भंडारण अनुज्ञप्ति प्राप्त किए बिना ही खनिज के भण्डारण व व्यापार करने के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।