जबलपुर: अधारताल स्टेशन पर GRP पुलिस ने गांजे की तस्करी करती युवती को किया गिरफ्तार, 6 KG गांजा जब्त
जीआरपी थाना पुलिस ने अधारताल स्टेषन में गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब चैकिंग के दौरान ट्रॉली बैग में गाँजे की तस्करी करते युवती शिवानी खीचरे को गिरफ्तार किया वही उसकी साथी किशोरी को निरुद्ध किया गया। जिनके कब्जे से 6 kg गांजा जब्त कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया आरोपिया के द्वारा गांजा रायपुर से ट्रेन में लाया गया था।