सिराथू: अझुवा में नवविवाहिता को बुलाने जा रहे लोगों की कार से निकलने लगा धुंआ, लोग कूदकर भागे
रविवार को साखा गाँव के रमेश पुत्र रामनाथ रिश्तेदारों के साथ कानपुर जा रहे थे।नवविवाहिता को बुलाने जा रहे लोगों की टीयूवी कार जब अझुवा पहुंची तो इसमें धुंवा निकलने लगा।बताया जाता है कि गाड़ी की स्टेयरिंग के पास सुलगने लगी जिससे रमेश की उंगलियां झुलस गई।गाड़ी में मौजूदा लोग फौरन कूद पड़े।स्थानीय लोगों ने गाड़ी में पानी डाला है।सब ठीक होने पर रवाना हुए हैं।