कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं, कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए
Sakti, Sakti | Dec 2, 2025 जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने दूर-दराज से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विभिन्न विषयों पर कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु सौंपा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।