महसी: धनावा राजा में कूड़ा फेंकने को लेकर भाई ने भाई को लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान, बहू को भी आई चोटें
खैरीघाट थाना क्षेत्र के धनावा राजा गांव निवासी श्यामलाल पुत्र गोबरे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे भाई पहलादी ने बकरी के मलमूत्र सहित कूड़ा को मेरे घर के सामने फेक दिया। मना करने पर पिता पुत्र लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिससे गंभीर चोटें आई हैं। मुझे बचाने मेरी बहू आई तो उसे भी मारा पीटा जिससे उसे भी चोटें आई है।