मुगलसराय: गोपालपुर कई गरीब परिवार अभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित <nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamsya nis:value=Jansamsya nis:enabled=true nis:link/>
गोपालपुर कई गरीब परिवार अभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित जिसके कारण वे कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर 12 बजे अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वे दिहाड़ी मजदूर हैं, आवास बनाने के लिये उनके पास पैसे नही है। वही खण्ड विकास अधिकारी नियमताबाद द्वारा जाँच करा के जल्द ही पत्रों को आवास योजना का लाभ दिए जाने की बात कही गईं।