बैरिया: बैरिया में समीक्षा बैठक कर नोडल अधिकारी ने चार दिसंबर तक शत प्रतिशत एसआईआर कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
Bairia, Ballia | Nov 27, 2025 एसआईआर कार्यक्रम के बैरिया विधानसभा के नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज गुरुवार को 12.30 बजे के लगभग बैरिया तहसील पहुचकर एसआईआर कार्य की समीक्षा की।और कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने एसआईआर कार्य को गति देने के लिए खण्ड विकास अधिकारी रेवती, मुरली छपरा, बैरिया, एडीओ पंचायत बेलहरी,बैरिया, रेवती,मुरली छपरा,सहायक बेसि