जसवंतनगर: ग्राम मड़ैया फकीरे में 150 साल पुरानी आबादी पर संकट, दो दर्जन परिवारों ने बेदखली के डर से एसडीएम से मदद की गुहार लगाई
मड़ैया फकीरे में आबादी की जमीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। करीब 150 साल से इस भूमि पर बसे दो दर्जन से अधिक परिवार अब बेदखली की आशंका से सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी आबादी वाली जमीन को कुछ स्थानीय लोगों ने भूमाफियाओं की मिलीभगत से फर्जी तरीके से बेच दिया है। इस फर्जीवड़े से गांव में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।