कांकेर: ग्राम कुरना में बाड़ी में घुसे गाय को निकालने गए किसान के साथ मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज
Kanker, Kanker | Nov 10, 2025 10 नवंबर शाम 7 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कांकेर में शिकायत करने पहुंचे कुरना निवासी 70 वर्षीय श्याम सुंदर साहू पिता स्व. हलाल खोर साहू ने पुलिस को बताया कि मैं खेती किसानी का काम करता हूं और 9 नवंबर को शाम करीबन साढ़े 5 बजें अपने कोठार में गाय बैल को देखने गया था। तभी पड़ोस के जयलाल साहू के घर बाड़ी में हमारा एक गाय घुस गया था, जिसे मैं देखकर ग