रेवदर: रेवदर विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर जान से मारने और एक्सीडेंट में उड़ा देने की कही बात
Reodar, Sirohi | Sep 17, 2025 रेवदर के कांग्रेस विधायक मोतीराम कोली को दोपहर एक अनजान नंबर से कॉल करके जान से मारने की गंभीर धमकी दी गई विधायक ने संबंध में थाने में उक्त कॉल की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है विधायक ने बताया कि इस तरह की धमकी से उनका और उनके परिवार का जीवन व संपत्ति दोनों ही खतरे में उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते थाने में रिपोर्ट दी है