तांतनगर: किसान खेतों से धान की फसल खलिहान पहुंचाने लगे, आधुनिक मशीनों का हो रहा उपयोग
इस वर्ष धान के अच्छी फसल हुई है, मौसम के उतार चढ़ाव देख किसान तेजी से हल्की फसल की कटाई पूरा कर ली गई मजदूरों की कमी के कारण मशीनों से किसान खेत मे ही बीज निकाल कर घर ला रहे है और जिनका गाय बैल है वे चारा के लिए धान की पिटाई कर बीज निकाल रहे है, कई तो गाय बैलो से बीज निकाल कर पुआल जमा कर रहे है, निचले खेतो के फसल भी तैयार हो गया है