सैलाना: कृषि उपज मंडी गेट पर किसानों का हंगामा, ₹1 से ₹1.5 प्रति किलो प्याज के भाव पर सड़क पर प्याज बिखेरा
Sailana, Ratlam | Nov 28, 2025 सैलाना नगर की कृषि उपजमंडी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया। जब बड़ी तादात में आक्रोशीत किसान प्याज की उपज को न बेचते हुए नीलामी स्थल से प्याज की उपज को लेकर मंडी परिसर के मेंन गेट के बाहर पहुंचे और देखते ही देखते ट्राली में रखा सारा प्याज रोड पर बिखेर दिया, और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही आनंद फानन में स्थानीय प्रशासक व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और।