मोहनपुर: इटरा टोला लालाडीह: मारपीट मामले के पूर्व आरोपी गिरफ्तार
Mohanpur, Gaya | Nov 25, 2025 मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इटरा टोला लालाडीह से मोहनपुर थाने कीे पुलिस ने मारपीट पूर्व कांड के आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने मंगलवार को शाम 5:00 बजे बताया कि युक्त आरोपी गोतिया के साथ मारपीट मामले के आरोपित था जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया।