मोहखेड़: बड़गोनाजोशी पहुंचे सांसद, महिलाओं ने गांव में बिक रही अवैध शराब की शिकायत की, पुलिस को मंच पर बुलाया
आज दिन शनिवार 29 नवंबर 3:00 बजे मोहखेड़ के उमरानाला अंतर्गत बड़गोनाजोशी में सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे मंच संबोधित करते हुए महिलाओं से पूछा गांव में शराब बिकने पर महिलाओं ने शिकायत बताई जिसको लेकर उन्होंने क्षेत्र में शराब न बिकने के लिए निर्देशित किया है।