बरकागाँव: लगातार बारिश से बड़कागांव जलमग्न, कई दुकानों और घरों में घुसा पानी
घनघोर बारिश होने से बड़कागांव प्रखंड में जल मग्न हो गया. प्रखंड के कई गांव के सड़कों में बरसात का पानी तालाब नुमा की तरह जम गया है।जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार करने आए लोगों को परेशानी हुई।बड़कागांव चौक स्थित बादम रोड में जुगरा निवास के पास, राम जानकी मंदिर के पास, अस्पताल रोड, नौवाटांड़ रोड, बसरिया मोहल्ला ।