खण्डार: खंडार बहराबंडा के निकटतम लसोड़ा गांव में आबादी क्षेत्र के तालाब में मगरमच्छों का मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत
खंडार क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लहसोड़ा के आबादी क्षेत्र के मध्य स्थित तालाब में बीते एक महीने से दो मगरमच्छो का मूवमेंट देखा गया। यह तालाब लोगों के रोजमर्रा उपयोगी कार्य पालतु-पशुओ को नहलाने, पानी पिलाने सहित अन्य सभी कार्यों में लिया जाता है। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने पहले दो मगरमच्छ तालाब में दिखाई दिए।