गुन्नौर: गांव सैमला निवासी महिला ने पुरानी रंजिश के चलते पति-पत्नी सहित 4 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव सैमला निवासी सर्वेश देवी पत्नी नवीन सिंह ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने खेत पर जा रही थी। आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुंवरपाल और उसकी पत्नी नेहा और दो अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट की जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।