जाले: कमतौल थाना क्षेत्र के पचमा चौक स्थित चाय-नाश्ता दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
Jale, Darbhanga | Nov 26, 2025 कमतौल थाना क्षेत्र के कोठिया पंचायत में पचमा चौक स्थित एक चाय–नाश्ता दुकान में अचानक आग लग गई। 10–15 मिनट बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और पूरा सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक महेश्वर पासवान की पत्नी रामसखी देवी का कहना है कि करीब डेढ़ लाख का माल और 7 हजार नकद जल गया। उन्होंने स्थानीय विधायक से मदद की गुहार लगाई है।