विद्यापति नगर: सड़क दुर्घटना में विद्यापति नगर के एक व्यक्ति की मौत, घर का इकलौता चिराग बुझा, गांव में मातम
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के विद्यापतिधाम निवासी बैजनाथ साह के पुत्र रामबाबू साह 39 वर्ष का शव घर पहुंचने पर परिजनों के चीख और चीत्कार से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। वहीं, परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम पसरा है। रामबाबू साह विद्यापतिधाम स्मारक चौक पर चाट का ठेला लगाता था।