खरगौन: स्टेडियम मैदान पर मिट्टी में हुआ दंगल, जिले भर के पहलवानों ने दिखाया दमखम
खरगोन शहर के स्टेडियम खेल मैदान पर बुधवार को श्रीकृष्ण व्यायामशाला द्वारा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले झिरन्या, सनावद, बड़वाह सहित खरगोन शहर के देशी पहलवान शामिल हुए।इसमें जिलेभर के पहलवान ने देशी कुश्ती दांवपेंच लगाकर एक दूसरे को पटकनी दी। पहलवानों के लगाए जा रहे दमखम का दर्शकों को ने खूब आनंद लिया।