हरसूद: मेला अवधि खत्म होने के बाद भी संत बुखारदास बाबा मेला छनेरा में उमड़ रही है भीड़
Harsud, Khandwa | Nov 23, 2025 नगर परिषद छनेरा नया हरसूद द्वारा आहूत 15 दिवसीय संत बुखारदास बाबा मेला छनेरा की अवधि 19 नवंबर को ही समाप्त हो गई है। मेला अवधि समाप्त होने के बावजूद संत बुखारदास बाबा मेला छनेरा में जमकर भीड़ उमड़ रही है।