सोनारायठाढ़ी: बैजुकुरा पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' शिविर, मईया सम्मान योजना के लिए उमड़ी भीड़, महिलाएं हुईं निराश
बैजूपुरा पंचायत भवन परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन संबंधित मुखिया सुलेखा देवी की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समस्याओं को ऑन द स्पॉट निराकरण करते हुए विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए मईया सम्मान योजना का पोर्टल खुला नहीं होने के कारण योजना के त्रुटि सुधार व योजना लाभ को लेकर पहुंची महिलाएं बैरंग लौटी।