गौरीगंज: सोंगरा व शाहगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
अमेठी जिले में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी संजय चौहान के निर्देशन तथा उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में “अनंता थीम” के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।