लक्सर: हरिद्वार SSP ने पत्रकार से अभद्रता करने के मामले में कोतवाली के सिपाही को किया निलंबित
लक्सर में बाईक के चालान के बाबत पूछने पर सिपाही ने पत्रकार से फोन पर अभद्रता कर दी। पत्रकार ने रिकॉर्डिंग कर उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। इसके बाद एसएसपी ने सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही सीओ मांगलौर को मामले की जांच के आदेश भी दिए है। लक्सर के कंकरख़ाता निवासी जोनी चौधरी एक टीवी चैनल में पत्रकार हैं। इसी शुक्रवार को लक्सर पुलिस ने उनके एक