कासगंज: नगला कछ यान के समीप ट्रैक्टर ने खेत से घर लौट रही महिला को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत, शव पीएम के लिए कासगंज भेजा गया
हादसा पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला कछयान गांव के पास हुआ। मृतक महिला की पहचान नगला कछयान निवासी 52 वर्षीय अनोखी पत्नी खेतपाल के रूप में हुई है। वह अपने खेत से पैदल घर लौट रही थीं। तभी गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम को भेजा है। जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे मिली।