महसी: अकिलापुर चौराहे के पास चोरी के सामान के साथ 3 आरोपियों को रामगांव थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
पुलिस के मुताबिक नउवन टेपरी गांव निवासी सैय्यद अली पुत्र वारिस अली,नफीस अली पुत्र भोगल तथा खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा बाजार निवासी अहमद अली पुत्र दुबरी को थानाध्यक्ष मदनलाल की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तमाम चोरी का कीमती सामान बरामद किया। सभी को न्यायालय भेज दिया।