अमरपुर: नगर पंचायत अमरपुर की बैठक में घमासान, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर खर्चों पर पार्षदों का हंगामा
Amarpur, Banka | Nov 24, 2025 नगर पंचायत अमरपुर की बैठक में मचा घमासान — आंगनबाड़ी केन्द्र से लेकर खर्चों तक पर पार्षदों का हंगामा नगर पंचायत की मासिक बैठक सोमवार के दिन करीब दो बजे शांत नहीं, विवादों से भरी रही। जैसे ही बैठक शुरू हुई आंगनबाड़ी केन्द्रों की बदहाली पर पार्षद भड़क उठे। आरोप लगाया गया कि बनहारा छोड़ किसी भी वार्ड में अपना भवन नहीं है,